International Yoga Day celebrated at Karanpura CollegeInternational Yoga Day celebrated at Karanpura College

बड़कागांव: कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के सचिव सह पूर्व प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद उपस्थित थे।

मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो कहा कि योग शारीरिक व्यायाम, शारीरिक आसन, ध्यान सांस लेने की तकनीकों और व्यायाम को जोड़ता है। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के सचिव सह पूर्व प्रमुख टूकेश्वर प्रसाद ने कहा कि योग एक संस्कृत शब्द है जिसका विकास महर्षि पतंजलि ने किया था। योग का अर्थ है इकट्ठा होना या बांधना। योग प्रतिदिन करने से मनुष्य निरोग रहता हैं।

वहीं डॉ बालेश्वर महतो ने कहा कि योग करने से मन की शांति, तनाव मुक्त, थकान एवं रोगमुक्त शरीर रहता है। महाविद्यालय के प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि योग करने से कई लाभ मिलते हैं। योग हमारे शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी स्वस्थ बनाता है।

योग प्रशिक्षक सह सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत निराला ने प्राणायाम, प्रत्याहार, कपालभाति योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेश महतो ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर निरंजन प्रसाद नीरज ने किया। मौके पर प्रो. मोहम्मद फजरुद्दीन, प्रो. अनु, प्रो. ऋतुराज, प्रो. ललिता कुमारी सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!