• भदानीनगर क्षेत्र के लोगों ने बढ़ते प्रदूषण पर जताई नाराजगी

• रामगढ़ उपायुक्त को दिया ज्ञापन 

रामगढ़: भदानीनगर क्षेत्र स्थित भुरकुंडा रेलवे साइडिंग से होते प्रदूषण के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता लपंगा पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी और संचालन सन्नी कुशवाहा ने किया। धरना के दौरान भुरकुंडा रेलवे साइडिंग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वक्ताओं ने धरना को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन से रेलवे साडिंग को अविलंब भुरकुंडा स्टेशन से हटाने की मांग की।

वक्ताओं ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। भुरकुंडा स्टेशन को ही रेलवे साइडिंग बना दिया गया है। पूरा स्टेशन परिसर सहित आसपास की आबादी बुरी तरह से धूल-गर्द की चपेट में है। घरों में धूल-गर्द से खाना-पानी दूषित हो रहा है। खेतों में फसल को नुकसान पहुंच रहा रहा है।

कहा गया कि एक माह से कोयला स्टॉक में लगी भीषण आग पर पहले संचालक गर्मी से आग लगने की बात कह रहे थे। जब आम लोगों ने कोयला स्टॉक की धधकती आग और फैलते प्रदूषण का विरोध किया तो इधर संचालक अब आम लोगों पर ही आग लगाने की साजिश करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि एक माह से आग भयंकर तरीके से कई जगहों पर धधक रही थी। जिसे समय पर बुझाने का पूरा प्रयास नहीं किया गया। वक्ताओं ने कहा कि रेलवे साईडिंग को अविलंब यहां से हटाकर अन्यत्र स्थापित किया जाए।

Protest at Ramgarh collectorate against Bhurkunda railway siding
धरना में बैठी महिलाएं

प्रदूषण के मामले पर लपंगा पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि साइडिंग से बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैल रहा है। क्षेत्र लोग परेशान हैं। अधिकारी इसपर ठोस पहल करें।

सन्नी कुशवाहा ने बताया कि आसपास के कई गांव के लोग प्रदूषण से प्रभावित हो रहे हैं। इलाके में और भी साइडिंग है लेकिन भुरकुंडा रेलवे साईडिंग जैसी दुर्दशा कहीं नहीं है। 

योगेश दांगी ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सीटीओ का खुला उल्लंघन हो रहा है। पास में नदी है, स्कूल है, घनी आबादी है, नियमों की अनदेखी कर यहा रेलवे साइडिंग खोल दिया गया है। स्थानीय लोगों को रोजगार देने के नाम पर बड़ी आबादी को बेतहाशा प्रदूषण के रूप में मौत बांटा जा रहा है।

मौके पर योगेश दांगी, दुर्गा कुमार, बालदेव बेदिया, इमरान अंसारी, पंकज कुमार दांगी, अजय कुमार महतो, नीतेश ओझा, कार्तिक बेदिया, चेतलाल प्रजापति, मनोज बेदिया, राजेश कुशवाहा, कृष्णा कुमार, विकास कुमार, विजेंद्र बेदिया, राजकुमार, रियाज अहमद, वसीम अंसारी, मन्नान अंसारी, सुनीता देवी, कलावती देवी, रीता देवी, खिलेश्वरी देवी, सुमन देवी, संगीता देवी, सहित कई मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!