रांची: मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित 2550 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। कुल 2550 अभ्यर्थियों में 1633 पंचायत सचिवों और 917 लिपिकों की नियुक्ति हुई है। 

अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आपके जुड़ने से राज्य में विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सरकारी विभागों में नियुक्ति हो रही है और निजी क्षेत्र में भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। आनेवाले दिनों में कई पदों पर नियुक्ति होगी और यह सिलसिला जारी रहेगा। राज्य बनने के बाद से पहली बार इतने बड़े पैमाने पर नियुक्तियां हो रही है।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, सीएम के प्रधान सचिव वंदना दादेल, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!