कोडरमा: संस्था समर्पण एवं आरएमआई के द्वारा कुम्हियातरी गांव में आयोजित चार दिवसीय होम मेड अगरबत्ती एवं धुपबत्ती प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने लोहबान एवं धूमन इत्यादि चीजों से नई-नई तरह के होम मेड अगरबत्ती, धूपबत्ती बनाना सीखा। आरसेटी के प्रशिक्षक राजू कुमार दांगी द्वारा प्रतिभागियों को विभिन प्रकार के रंगो के अगरबत्ती बनाने का भी प्रशिक्षण और कौशल संवर्द्धन किया। साथ ही कम लागत में पैकेजिंग और मार्केटिंग के तरीको को भी बताया।

प्रशिक्षक ने सूक्ष्म उधोग के लिए चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी और इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है उसके बारे में भी बताया।

परियोजना उत्प्रेरक आलोक कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के कई साधन उपलब्ध है बस जरूरत है उसे पहचानने की एवं उसपर अमल करने की। संस्था द्वारा माइका क्षेत्रों में युवाओं और महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण का अवसर दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में कुल 19 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण समापन उपरांत प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से परियोजना कार्यकर्ता नीलेश यादव, राजेश कुमार, मनीष लहेरी एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता जीतेन्द्र अगेरी, राजेश कुमार, बबिता देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!