Seminar organized in DAV Gandhinagar under Mission LifeSeminar organized in DAV Gandhinagar under Mission Life

पर्यावरण और उर्जा बचाने का लिया संकल्प

रांची: सामाजिक संस्था विवेकानंद यूथ क्वेक फाउंडेशन और रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कांके रोड स्थित डीएवी गांधीनगर स्कूल में मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण और उर्जा संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य डॉ. एस.के. सिन्हा सहित रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, विवेकानन्द युथ क्वेक फाऊंडेशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिथियों ने कहा की मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण करना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी है।हम सभी को पर्यावरण एवं प्रकृति की रक्षा हेतु पर्यावरण एवं उर्जा संरक्षण के लिए जिम्मेवार होना पड़ेगा तभी हम एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकतें हैं।

अवसर पर रांची नगर निगम की ओर से विद्यार्थियों के बीच 200 पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने अपने घरों में वृक्ष लगाकर पर्यावरण और उर्जा संरक्षण का संकल्प लिया।

मौके कृष्णा प्रसाद, अमित दत्ता, अरुण दीप, के नलिनी, कौशल कुमार, संजर खान, अमन सहित अन्य उपस्थित थे। 

By Admin

error: Content is protected !!