कोडरमा: समर्पण संस्था के द्वारा बेंदी में सामाजिक अधिकार शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। शिविर में 60 से ज्यादा ग्रामीणों ने भाग लिया।
शिविर में कुल छह लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा गया। वहीं 18 लोगों का राशन कार्ड, 35 लोगों का ई-श्रम कार्ड, दो लोगों का आयुष्मान कार्ड से लिंक किया गया। मौके पर बेंदी के मुखिया प्रतिनिधि वजीर भुइयां ने सामाजिक अधिकार शिविर लगने और कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से ग्रामीणों को जोड़ने एवं जागरूक करने के लिए संस्था समर्पण को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगभग 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग सरकारी कल्याणकारी योजना से वंचित हैं। ऐसे में संस्था के द्वारा इस तरह का कार्य काफी सराहनीय है। पंचायत के जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए पंचायत भी अपने स्तर से कार्य कर रही हैं। संस्था का सहयोग मिलने से पंचायत के ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
मौके पर कार्यकर्ता मनीष लहरी, क्षेत्रीय कार्यकर्ता राहुल कुमार भुइयां सहित कई लोग मौजूद थे।