खबर सेल
भारत सरकार के कोयला मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 205.65 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन हुआ था। जबकि वर्तमान वित्त वर्ष में वृद्धि के साथ कोयले का उत्पादन 222.93 मीट्रिक टन पहुंच गया है।
कोल इंडिया लिमिटेड ने 9.85 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2023-24 में 175.35 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन किया है। जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में 159.63 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन हुआ था। वहीं कैप्टिव और अन्य खदानों से 30.48 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन हुआ है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में इस अवधि के दौरान 29.10 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन हुआ था।
यह भी पढ़ें – पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने ली मंत्री पद की शपथ
वहीं वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में संचयी कोयला डिस्पैच 6.97 की वृद्धि के साथ 239.69 मीट्रिक टन (Provisional) तक पहुंच गया। जो पिछले वित्त वर्ष में 224.08 मीट्रिक टन था।