Baba Nagri resounded with the shouts of Har Har MahadevBaba Nagri resounded with the shouts of Har Har Mahadev

देवघर: सावन माह के पहले दिन बाबा वैद्यनाथ के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भारी मीड़ उमड़ी। मुख्य मंदिर के पट अहले सुबह 03:45 बजे खोले गये। जिसके बाद जलाभिषेक आरंभ हो गया।

कतारबद्ध श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर ज्योर्तिलिंग का दर्शन कर जलाभिषेक कर रहे हैं। सावन के पहले दिन बाबा की नगरी भगवा रंग में रंग गई है। हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे से मंदिर प्रक्षेत्र सहित बाबा नगरी का कोना-कोना गूंजायमान हो उठा है।

 राजकीय श्रावणी मेले को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के रूट लाईन पर कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।  इसके अलावे जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवर ब्रीज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है।

वहीं देवघर के श्रावणी मेले को लेकर मंदिर परिसर सहित नंदन पहाड़, सिंघवा, शिल्पग्राम, कुमैठा क्षेत्र सहित आसपास साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं। जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती भी की गई है।

– शेयर करें –

By Admin

error: Content is protected !!