Bike riders snatched four lakh rupees from a personBike riders snatched four lakh rupees from a person

रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ती दिख रही है। सौंदा बागीचा के निकट बुधवार को बाइक सवार उच्चकों ने सरेआम युवक से चार लाख रूपये छीन लिया और फरार हो गये।

घटना के संबंध में भुक्तभोगी ओम प्रकाश साह पिता राजेंद्र प्रसाद साह, केकेसी, पोड़ा, सयाल निवासी ने बताया कि वह कोयले का कारोबार करता है। लेबर पेमेंट करने के लिए उसने बुधवार को पतरातू एक्सिस बैंक से चार लाख रुपये निकाला। पतरातू से वापस सयाल जाने के क्रम में तकरीबन 11:18 बजे सौंदा बागीचा के समीप लाल रंग की पल्सर पर सवार दो उच्चकों ने पैसों से भरा बैग झपट लिया और सौंदा ‘डी’ की ओर भाग निकले।

भुक्तभोगी ने भुरकुंडा ओपी में छिनतई को लेकर आवेदन दिया है। वहीं भुरकुंडा थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा है कि पुलिस मामले की   छानबीन कर रही है।

By Admin

error: Content is protected !!