हजारीबाग: गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उरीमारी पुलिस ने चोरी के 12 मोटरसाइकिल बरामद करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले के संबंध में बुधवार को हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते चार जुलाई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उरीमारी ओपी क्षेत्र के लुरूंगा निवासी प्रेम तुरी पिता सोभी तुरी जो वर्तमान में जरजरा चौक के निकट सीसीएल क्वार्टर में रहता है, वह विगत कुछ महीनों से लोगों को गुमराह कर चोरी की बाइक बेचता है। सूचना पर उरीमारी ओपी प्रभारी शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई।
छापेमारी में प्रेम तुरी के क्वार्टर से चोरी के 4 मोटरसाइकिल बरामद हुए। वहीं प्रेम तुरी ने दो अन्य लोगों को चोरी की दो मोटरसाइकिल बेचने की बात स्वीकार किया। पुलिस के द्वारा जानकारी दिए जाने पर दोनों व्यक्तियों ने बाइक ओपी में लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस की पूछताछ में प्रेम तुरी ने अपने दो साथी सौंदा बस्ती निवासी विजय सेन, पिता स्व. प्रकाश सेन और उरीमारी जामुन टोला निवासी राहुल कुमार प्रजापति, पिता महेन्द्र प्रजापति का नाम बताया। वहीं उसने बताया कि पतरातू थाना क्षेत्र के कटिया, पंच मंदिर कॉलोनी निवासी राजा पाल चोरी की बाइक उपलब्ध कराता है। पुलिस ने प्रेम तुरी के दोनों साथियों विजय सेन और राहुल कुमार प्रजापति के घर पर छापेमारी की। जहां उनके घर से चोरी की तीन-तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में बड़कागांव थाना में कांड संख्या 219/23, दिनांक 05.07.2023 भादवि की धारा-413/414/34 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अभियुक्त राजा पाल की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
