Son killed mother by stabbing her, arrestedSon killed mother by stabbing her, arrested

दुमका:  जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र मंझलाडीह गांव में मामूली विवाद में एक बेटे ने सब्बल मारकर अपनी मां की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मंझलाडीह निवासी मानूर अंसारी की मां और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों में बहसबाजी होने लगी। 

इस दौरान गुस्से में आकर मानूर अंसारी ने अपनी मां पर सब्बल से वार कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मामलै की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मानूर अंसारी को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी बेटे पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी हो रही 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!