Latehar DC holds District Coordination Committee meetingLatehar DC holds District Coordination Committee meeting

लातेहार: उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें वन पट्टा, भू–अर्जन ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, पोषण वाटिका, भू–अर्जन, मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास ,समाज कल्याण, पशुपालन विभाग, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग आदि की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी कार्यालय के अधिकारियों को अपने अधीनस्थ लिपिकों की कर्म पुस्तिका की साप्ताहिक जांच करने का निर्देश दिया गया। साथ ही समय–समय पर लिपिकों को प्रशिक्षण देने कि बात कही गई।

उपायुक्त ने बीज वितरण की समीक्षा करते हुए सभी सुयोग्य लाभुकों को इन योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने लाभुकों के बीच खाद्यान का उठाव एंव वितरण ससमय करने का निर्देश दिया। साथ ही कृषक मित्र पाठशाला, एग्री क्लिनिक, एग्री स्मार्ट विलेज के क्रियान्वयन को लेकर कार्ययोजना बनाने की बात कही गई।

उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी अयोग्य राशन कार्ड धारी हैं। ऐसे सक्षम लोग जो राशन कार्ड रखने की अहर्ता नहीं रखते हैं वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनके राशन कार्ड को रद्द करने की कार्रवाई करें।

उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना के संबंध में जानकारी लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप सभी विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना करना सुनिश्चित करें। छात्रवृति योजना की समीक्षा करते हुए एलडीएम को निर्देशित किया गया की कुल 26404 विद्यार्थियों का जल्द से जल्द खाता खोलते हुए छात्रवृति योजना से ससमय लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि विद्यालयों में बिजली संबंधित समस्या न हो सुनिश्चित करें। जिले की प्रत्येक स्कूलों में बच्चों के ड्रेस, पानी, एवं शौचालय के साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान उपायुक्त ने पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने का स्पष्ट निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त द्वारा केसीसी ऋण की जानकारी ली गई और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने यूडीआईडी कार्ड की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभुको को लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

वहीं उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभुको को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, बाबा साहेब आंबेडकर आवास योजना (2016–2017 से 2022–2023) की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित आवासों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर  ब्रजेश कांत जेना, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप , परियोजना निदेशक विंदेश्वरी ततमा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी  दीपाली भगत, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा सुजीत सिंह , जिला योजना पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!