सरकार की हर योजना जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों के अनुरूप – हेमंत सोरेन

बोकारो: जिले के नवाडीह में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत द्वारा 17097.82 लाख रुपए की लागत से कुल 70 परियोजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया गया। इसमें 2322.65 लाख रुपए की 17 योजनाओं का लोकार्पण किया एवं 14775.17 लाख रुपए की 53 योजनाओं की आधारशिला रखी। साथ ही 10 हजार से अधिक लाभुकों के बीच ₹56 करोड़ 36 से अधिक की परिसंपत्ति का वितरण हुआ।

नवाडीह में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने मॉडल डिग्री कॉलेज, गोमियाँ के भवन का उद्घाटन किया। वहीं चंदनक्यारी, गोमियाँ , चंद्रपुरा और चास मे स्थित उच्च विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा और मल्टीपरपज ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य की रखी गई आधारशिला।पेटरवार, गोमियाँ, चंदनक्यारी, नवाडीह और चास में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया गया। एकीकृत धनवंतरी आयुष अस्पताल, बोकारो के निर्माण की नींव रखी गई। 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल का शिलान्यास किया गया। साथ ही मॉडल डिग्री कॉलेज, नवाडीह का शिलान्यास किया गया। 

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने योजना आपके लिए बनाई है। आप एक हाथ बढ़ाएं। सरकार आपके दोनों हाथ पकड़ आपको अपने पैरों पर खड़ा कर आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। आप एक कदम चलें, हम चार कदम आपके साथ चलेंगे। इस सोच के साथ कार्य हो रहा है।  राज्य के बच्चों को पहली क्लास से लेकर डिग्री तक की पढ़ाई की व्यवस्था हमलोग कर रहें हैं। बच्चियों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब लड़की भी लड़कों के साथ कदम मिलाकर चल रहीं हैं। बच्चियों के लिए उच्च शिक्षा की भी व्यवस्था सरकार करेगी।

समारोह में मंत्री बेबी देवी, योगेंद्र प्रसाद (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त), मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव सुनील कुमार, डीआईजी  कन्हैयालाल मयूर पटेल और जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!