चाईबासा: भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो ने शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कैशियर बीटीसी सिंह को 50 हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार तांतनगर प्रखंड के रोलाडीह गांव में शौचालय और चेंजिंग रूप का निर्माण कराया जा रहा है। योजना के तहत 12 लाख 46 हजार रुपये स्वीकृति दी गई है। इधर, बिल पास कराने के एवज में कैशियर बीटी सिंह ने संवेदक से 50 रुपये घूस की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत संवेदक ने एसीबी से कर दी।
एसीबी की टीम ने मामले की सत्यता का पता लगाकर योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया। जिसमें कैशियर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम कैशियर को अपने साथ सोनारी स्थित एसीबी कार्यालय ले गई है। जहां पूछताछ की जा रही है।