हजारीबाग: जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय, इचाक के एनएसएस टीम के द्वारा सिझुआ में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।

अवसर पर प्राचार्य विनय कुमार ने कहा कि हमलोगों को समाज और अपने देश के सेवा में समर्पित कर राष्ट्र को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। इसी कथन को सार्थक बनाना है, आप स्वयं सेवक है और आपक कर्तव्य देश की सेवा करना है।

कहा कि, बिरहोर जाति आज विलुप्ति के कगार पर है। उन्हें हम सभी को सहयोग करने की जरूरत है। उनके समस्याओं को भी सरकार तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा। मंच संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश ठाकुर ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार, रंजन कुमार, अजीत प्रसाद, विनय कुमार, दीपेंद्र कुमार, संजय कुमार, बच्चन कुमार, रोहितास नायक, रानी जुड़ा, रमेश कुमार, पूनम कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!