खूंटी: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को अवैध डोडा लदा पिकअप पकड़ा। वाहन से कुल 25 बोरा में लगभग 360 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार खूंटी पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ की ओर से पिकअप पर अवैध डोडा की तस्करी करने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी अड़की इकबाल हुसैन और थाना प्रभारी सायको रितेश कुमार महतो शामिल रहे।

टीम ने जरंगा गांव के निकट एक सफेद रंग के पिकअप को देख रूकने का इशारा किया। जिसपर पिकअप रोक ड्राइवर भाग निकला। पुलिस ने छानबीन में पिकअप से बरामद 25 बोरा अवैध डोडा जब्त कर लिया। मामले को लेकर अड़की थाना में दिनांक 19-07-23, कांड संख्या- 40/23, धारा 15C/25 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस छानबीन में लगी हुई है।

By Admin

error: Content is protected !!