रामगढ़: भुरकुंडा के रामनवमी मैदान में लगे श्रावणी मेले का गुरुवार को विधिवत उद्घाटन हुआ। अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आजसू केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, जवाहरनगर मुखिया फूलमती देवी ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर मेले का उद्घाटन किया। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों के लिए मेला आरंभ हो गया।
अवसर पर आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने कहा कि मेले के आयोजन से लोगों को एक साथ मिलने जुलने और खुशियां मनाने का अवसर मिलता है।
उद्घाटन के अवसर पर पूर्व पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी, दिलीप दांगी, योगेश कुमार दांगी, अमित साह, शंकर मांझी, बिहारी मांझी, जीवन महली, योगेंद्र मांझी, शिवशंकर सहित कई मौजूद रहे।
सज-धजकर तैयार है श्रावणी मेला
मेले में टावर झूला, जंपिंग झूला, ब्रेक डांस सहित कई छोटे बड़े झूले लगाए गए हैं। बच्चों के लिए खेल-खिलौने, महिलाओं के लिए साज- श्रंगार और घरेलू उपयोग और सजावट के सामान की कई दुकानें सज गई है। खाने-पीने की चीजों के भी कई स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं मेले के दौरान आम लोगों की सुविधा और शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कमेटी के लोग तत्परता से जुटे हुए हैं।
वहीं मेले को लेकर स्थानीय लोग खासे उत्साहित है। मेले की शुरुआत होते के साथ लोगों ने मेले का खूब आनंद उठाया। खासकर बच्चे जमकर मौज मस्ती करते देखे गए।
बताया जाता है कि मेला 20 जुलाई से 30 अगस्त तक जारी रहेगा। इससे पूर्व भुरकुंडा थाना मैदान में श्रावणी मेले का आयोजन होता रहा है। इसबार रामनवमी मैदान में मेला लगाया गया है।

