CM holds meeting with senior police officersCM holds meeting with senior police officers

कार्यशैली सुधारे पुलिस, नहीं तो होगी कार्रवाई : हेमंत सोरेन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर शुक्रवार को सूबे के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नाराजगी जताते हुए 15 दिनों के भीतर राज्य की विधि-व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार करते हुए अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाएं, अन्यथा संबंधित पुलिस अधिकारी बक्शे नहीं जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते कुछ दिनों में अपराधियों ने विधि व्यवस्था को धता बताते हुए जघन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का काम किया है। ये आपराधिक घटनाएं राज्य के लिए चिंता का विषय है।

मुख्यमंत्री ने डीजीपी अजय कुमार सिंह से पूछा कि पूरी छूट दिए जाने के बावजूद आपराधिक घटनाओं पर रोक क्यों नहीं लग पा रही है ? आगे अपराधिक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस निमित्त पुलिस बिना किसी दबाव के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों से वर्तमान समय में राज्य के भीतर हो रही अपराधिक घटनाओं एवं अपराध नियंत्रण हेतु कानून व्यवस्था की स्थिति की पूरी जानकारी ली और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को सूचना तंत्र को मजबूत करने का कड़ा निर्देश भी दिया।

बैठक में पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद राव लाटकर, आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर, एसपी एटीएस सुरेंद्र झा सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!