हजारीबाग: सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम बलसगरा में डाड़ी प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच अंडर 17 बालक वर्ग में उत्क्रमित हाई स्कूल भुरकुंडा बनाम उत्क्रमित हाई स्कूल प्लस टू खपिया के बीच खेला गया। जिसमें उत्क्रमित हाई स्कूल प्लस टू खपिया ने उत्क्रमित हाई स्कूल भुरकुंडा को 2-0 से पराजित कर दिया।

दूसरा मैच अनुग्रह नारायण हाई स्कूल प्लस टू रेलीगढ़ा बनाम किसान मजदूर हाई स्कूल बलसगरा के बीच खेला गया। जिसमें अनुग्रह नारायण हाई स्कूल प्लस टू रेलीगढ़ा ने किसान मजदूर हाई स्कूल बलसगरा को 1-0 से पराजित कर दिया। रविवार को फाइनल मैच अनुग्रह नारायण हाई स्कूल प्लस टू रेलीगढ़ा बनाम उत्क्रमित हाई स्कूल प्लस टू खपिया के बीच खेला जाएगा।

वहीं  अंडर-17 बालिका वर्ग में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय डाड़ी बनाम उत्क्रमित हाई स्कूल प्लस टू खटिया के बीच खेला गया जिसमें उत्क्रमित हाई स्कूल प्लस टू खटिया ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय डाड़ी की टीम को 1-0 से पराजित कर दिया।

दूसरा मैच उत्क्रमित हाई स्कूल भुरकुंडा बनाम किसान मजदूर उच्च विद्यालय बलसगरा के बीच खेला गया। जिसमें किसान मजदूर उच्च विद्यालय बलसगरा ने पेनाल्टी शूटआउट में उत्क्रमित हाई स्कूल भुरकुंडा को 2-1 से पराजित कर दिया। रविवार को फाइनल मैच उत्क्रमित हाई स्कूल प्लस टू खपिया बनाम किसान मजदूर हाई स्कूल बलसगरा के बीच खेला जाएगा।

अंडर 14 बालक वर्ग में किसान मजदूर हाई स्कूल बलसगरा बनाम अनुग्रह नारायण हाई स्कूल प्लस टू रेलीगढ़ा के बीच खेला गया। जिसमें किसान मजदूर हाई स्कूल बलसगरा ने पेनाल्टी शूटआउट में अनुग्रह नारायण हाई स्कूल प्लस टू रेलीगढ़ा को 3-2 से पराजित कर दिया।

मौके पर मुख्य रूप से डाड़ी प्रखंड प्रमुख दीपा देवी, उप प्रमुख सुमन देवी, पंचायत समिति सदस्य होन्हेमोढ़ा रीमा देवी, बससगरा पंचायत के मुखिया सुदर्शन भुइयां, बीपीएम आलोक चतुर्वेदी, सीआरपी लालधन महतो, सुधीर कुमार, गोपाल राम, हरीश चंद्र महतो, राजेश कुमार सिंह, संदीप कुमार, मुबारक हुसैन, अनीता देवी, रीता कुमारी, रश्मि कुमारी, दीपक कुमार, धनेश्वर महतो, महावीर महतो, सुरेंद्र कुमार, हीरालाल कुमार, देवनाथ महतो, जगरनाथ महतो, महेंद्र कुमार पटेल सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!