रामगढ़: जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को रामगढ़ जिले के 13 वें उपायुक्त के रूप में चंदन कुमार ने योगदान दिया। निवर्तमान उपायुक्त माधवी मिश्रा नै विधिवत रूप से उन्हें पदभार सौंपा। 

पदभार ग्रहण करने के उपरांत क्रम में उपायुक्त चंदन कुमार ने कई पदाधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। अवसर पर उन्होंने कहा की सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना, शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में रामगढ़ जिले का विकास सुनिश्चित करना प्राथमिकता होगी।

वहीं निवर्तमान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने नये उपायुक्त को बधाई देते हुए रामगढ़ जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। 

By Admin

error: Content is protected !!