Four arrested in Pawan Yadav murder caseFour arrested in Pawan Yadav murder case

रामगढ़: पुलिस ने बीते एक अगस्त को हुए पंकज यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित तीन अन्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी मृतक के पड़ोसी बताए जाते हैं। 

रामगढ़ थाना में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने मीडिया को बताया कि थाना क्षेत्र के रानीबागी, विकासनगर  निवासी पवन यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए मुख्य आरोपी हमास हसन उर्फ मोटा पिता नौशाद हसन, रानीबागी निवासी और उसके भाई मो. आजाद उर्फ सूर्या को गिरफ्तार किया है। साथ ही कांड में संलिप्त पाए जाने पर हमास हसन की मां कौशर जहां और सोनू यादव की भी गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने छानबीन में चाकू, खून से सने हमास के कपड़े, मृतक का मोबाईल और बाइक (जेएच 02 एन 7631) बरामद कर लिया है।

घटना का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि हमास और पवन में पैसे को लेकर कुछ विवाद था। मंगलवार की रात जारा टोला स्थित राधा गोविंद स्कूल के निकट पवन को बुलवाकर हमास ने चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के संबंध में रामगढ़ थाना में दिनांक 02/08/23, आईपीसी की धारा 302/34 के तहत दर्ज कर छानबीन की गई। छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस छापेमारी दल में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार सहित अन्य शामिल थे।

यह भी पढे़ं-लॉ कॉलेज के छात्रों ने स्वाधार गृह और समर्पण कार्यालय का अवलोकन किया

 

By Admin

error: Content is protected !!