• बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

• बासल थाना क्षेत्र के गेगदा का मामला

• रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर है माही रेस्टोरेंट

• पुलिस छानबीन में जुटी, खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र के गेगदा में माही रेस्टोरेंट के संचालक रोशन साहू की बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोशन साहू को सदर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी।

जानकारी के अनुसार रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधी माही शाम तकरीबन 06:30 बजे रेस्टोरेंट पहुंचे। कुछ देर बाद संचालक रोशन साहू के रेस्टोरेंट से बाहर निकलने पर अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी। रोशन साहू को तीन गोलियां लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने रोशन साहू को सदर अस्पताल भिजवाया। जहां मौत की पुष्टि कर दी गई। वहीं घटनास्थल पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। वहीं हत्या के बाद रेस्टोरेंट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। हत्या को लेकर कई कयास लग रहे है।

इधर, रामगढ़ में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से विधि-सवालों से घिरती दिख रही है। अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। कुछ ही दिन पूर्व पतरातू में छापेमारी करने पहुंची एटीएस और जिला पुलिस की टीम पर अपराधियों ने गोली बारी कर दी थी। जिसमें एटीएस डीएसपी को गोली लगी थी। वहीं जिला पुलिस का एक दारोगा भी घायल हो गया था।

इधर रोशन साहू की हत्या पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। हत्या किसी आपराधिक संगठन ने की है या आपसी रंजिश का कोई मामला है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!