विष्णुपुरी में जल्द बनेगा विशाल सामुदायिक भवन: मनीष जायसवाल
हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 स्थित विष्णुपुरी का दौरा कर स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान शुभकामना शादी घर में स्थानीय लोगों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्या जानी और निदान का भरोसा जताया।
विधायक मनीष जायसवाल ने लोगों के बीच यह घोषणा भी किया कि जल्द ही विष्णुपूरी में एक विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा ताकि लोगों को सामाजिक कार्य प्रयोजन में सहूलियत हो सके। स्थानीय लोगों के आग्रह पर उन्होंने विष्णुपूरी शिव मंदिर जिर्णोद्धार एवं नव दुर्गा मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया और निर्माण कार्य हेतु कई सुझाव भी दिए ।
मौके पर स्थानीय समाजसेवी संजय सिंह, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, विधायक प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाहा, दीपक कुमार, विकी, आलोक रंजन, मुकेश सोनी, विकास वर्मा, भैया अजय, छोटन कुमार, अरविंद कर्ण, संतोष कुमार, विश्वनाथ, नीरज कुमार, रामाशंकर अम्बाष्ठा, निर्मला देवी, राजू वर्मा, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।
