चतरा: मंत्री सत्यानन्द भोक्ता सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के गिद्धौर प्रखंड पहुंचे। इस दौरान मंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित +2 गंगा स्मारक उच्च विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

उनके आगमन पर विद्यालय की छात्र छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। अवसर पर मंत्री ने मैट्रिक और इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इसके उपरांत मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करनी चाहिए। बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है। उत्साहवर्धन से उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती। बच्चों को सफलता के विभिन्न आयामों तक पहुंचाने में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि होती है। 

उक्त कार्यक्रम में जिलापरिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बिनोद पासवान, प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक देवचरन दांगी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!