पलामू: जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के प्री-रिवीजन गतिविधि के जांच के लिए गठित टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कतिपय ईआरओ/एईआरओ के धीमी कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर की तथा संबंधित अधिकारियों को बीएलओ, सुपरवाइजर से समन्वय स्थापित करते हुए बीएलओ रजिस्टर अपडेट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने ईआरओ और एईआरओ को अपने अपने बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय इत्यादि को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने सभी एईआरओ को निर्देश दिया कि, वे सभी अपने स्तर से क्षेत्र में विजिट कर, जिनकी मृत्यु हो गई है और जो कही दूसरी जगह विस्थापित हो गए हैं, उन सभी लोगो का डाटा अपडेट करेंगे।

बता दें कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्री रिवीजन के तहत बीएलओ,पर्यवेक्षक, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से संपादित किये जा रहे कार्यो का सतत पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर से जांच दल गठित की गयी थी।

एनआईसी के सभागार आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि रंजन के अलावे उप विकास आयुक्त रवि आनंद, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रिटी किस्को, अपर समाहर्ता सुजीत कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, डीआईओ रणवीर सिंह सहित सभी यंग प्रोफेशनल उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!