डेंगू के प्रति चलायें सघन जागरूकता अभियान : मंजूनाथ भजंत्री

जमशेदपुर: जिले में डेंगू के प्रसार को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है । अबतक 152 लोग डेंगू से पीड़ित पाये गए हैं। जिसकी गंभीरता को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सदर अस्पताल सभागार में प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया ।

बैठक में उप विकास आयुक्त  मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, जुस्को तथा निजी अस्पतालों के प्रतिनधि समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। टीएमएच के प्रतिनिधि को बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रबंधन को शोकॉज का निर्देश दिया गया ।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा पिछले सप्ताह की बैठक में घरों में लार्वा मिलने पर जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया था । समीक्षा के क्रम में उक्त को लेकर टास्क फोर्स द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं किए जाने पर उन्होने अप्रसन्नता जताई । सभी नगर निकाय, जुस्को एवं डेंगू टास्क फोर्स को जांच में लार्वा मिलने वाले घरों के मालिक के विरूद्ध अनिवार्य रूप से जुर्माने की कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने का निदेश दिया गया।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि जनसहभागिता से ही डेंगू का प्रभावी तरीके से रोकथाम संभव है, इस लड़ाई में इंफॉरेम्शन और कम्यूनिकेशन महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होने सभी नगर निकाय एवं प्रखंडों में डेंगू को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान पर बल दिया । नगर निकायों को कचरा उठाने वाले वाहन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने तथा माइकिंग कराए जाने का निदेश दिया। साथ ही साफ सफाई व अन्य आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही नालियों की नियमित साफ-सफाई कराने, एंटी लार्वा का छिड़काव किए जाने का निदेश दिया गया।

डेंगू से पीड़ित मरीजों को अस्पताल पहुंचने पर तुरंत इलाज शुरू किया जा सके इसके लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था एवं डेडिकेटेड टीम तैयार रखने का निदेश दिया गया। जिले में वर्तमान में एक डेंगू पीड़ित आईसीयू में भर्ती है जिसकी हालत स्थिर बताई गई। जिला तथा प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों को डेंगू की लगातार खबर लेने और इससे लोगों के बचाव के सभी उपाय करने को कहा ।

यह भी पढे़ं- कैथा के प्राचीन शिव मंदिर में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने किया रूद्राभिषेक

बताया गया कि डेंगू पीड़ितों में 15-29 आयु वर्ष के लोगों की संख्या ज्यादा है। जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त द्वारा विशेषकर युवाओं से अपील की गई कि खुद भी जागरूक होते हुए लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करें, हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोयें, घर के अंदर या आसपास पुराने, टायर, बर्तन, फूलदान आदि में पानी जमा नहीं होने दें, तेज बुखार, जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द के लक्षण को अनदेखा नहीं करें, तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जायें।

By Admin

error: Content is protected !!