रांंची: प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले के मामले में बुधवार को झारखंड सहित पश्चिम बंगाल में लगभग 32 ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने राज्य के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और इनसे जुड़े लोगों के 32 ठिकानों पर छापेमारी की है।
सूत्र बताते हैं कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के माध्यम से रोहित उरांव ने राज्य के शराब कारोबार में बड़ा निवेश किया है। ईडी ने मामले को लेकर सघन जांच शुरू कर दी है। जिससे सूबे के सियासी गलियारे में सुगबुगाहट तेज हो गई है।