हजारीबाग: पवित्र श्रावण माह में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को अपने बड़कागांव दौर के क्रम में महुदी पहाड़ स्थित प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर में पूजा- अर्चना किया और मत्था टेककर भगवान भोलेनाथ से हजारीबाग की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की और यहां की महत्ता और प्राकृतिक खूबसूरती के दृश्य को करीब से निहारा ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि कर्णपुरा की रत्नगर्भा धरती में कई प्राचीन इतिहास और संस्कृति छुपी हुई है। वाकई यह धरती प्राचीन काल से ही समृद्ध रही है। प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर में मन प्रसन्न और चित्त शांत होता है।
मौके पर बुढ़वा महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव झमन महतो, कोषाध्यक्ष बालेश्वर महतो, दामोदर महतो, रामचंद्र महतो, अनिल मिश्रा, मुकुटधारी महतो, उपेंद्र महतो, जयनारायण प्रसाद, बचनदेव कुमार, पारसनाथ महतो, उमेश दांगी, भवानी महतो, स्वरूप नारायन, तापेश्वर कुमार, रवि जायसवाल, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।