स्थापना के लिए एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

रांंची: प्रोजेक्ट भवन में शुक्रवार को जमशेदपुर में देश के पहले हाइड्रोजन इंजन उद्योग को लेकर एमओयू (Memorandum of understanding) पर हस्ताक्षर हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में उधोग विभाग, झारखंड सरकार और टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। इसके साथ ही जमशेदपुर में ₹350 करोड़ की लागत से हाइड्रोजन ईंजन संयंत्र की स्थापना की जाएगी।

बताया जाता है कि संयंत्र की स्थापना से हाइड्रोजन इंटरनल कम्बशन ईंजन, बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल, फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल और फ्यूल डिलीवरी प्रणाली जैसे उत्पाद इस संयंत्र में निर्मित होंगे। वर्ष 2024 से चरणबद्ध तरीके से उत्पादन होगा शुरू। जो प्रदूषण रोकथाम की दिशा में एक बड़ी पहल होगी।

अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संयंत्र पूरे देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। स्वच्छ ऊर्जा की परिकल्पना को धरातल पर उतारने का ऐतिहासिक कदम झारखण्ड सरकार और टाटा मोटर्स ने उठाया है। इसके लिए बहुत तेजी से इस दिशा में कार्य हो। काम में किसी तरह की अड़चन न आए।

By Admin

error: Content is protected !!