Unauthorizedly broken boulders seized in PakurUnauthorizedly broken boulders seized in Pakur

पाकुड़:  पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मटियाचुआं मौजा में अनाधिकृत रूप से लगभग 25,000 घनफुट तोड़े हुए बोल्डर के भंडार को जब्त किया गया है। इस संबंध में पाकुड़िया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की कार्रवाई की जा रही है

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित के नेतृत्व में पाकुड़िया अंचल स्थित खनन पट्टों की जाँच की गई। जाँच के क्रम में मटियाचुआं मौज़ा में अनाधिकृत रूप से लगभग 25,000 घनफुट तोड़े हुए बोल्डर का भंडारण पाया गया। आसपास के लोगों से पुछताछ की गई, लोगों द्वारा बताया गया कि बोल्डर को तोड़कर स्थानीय मजदूरों द्वारा मेंटल तैयार किया जाता है। उक्त स्थल् पर भंडारण अनुज्ञप्ति किसी भी व्यक्ति को स्वीकृत नहीं है। 

बरामद पत्थर को जब्त किया गया है जिसे स्थानीय चौकीदार एवं ग्राम प्रधान के देखरेख हेतु अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया है एवं उक्त अवैध भंडारण के बाबत जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा पाकुड़िया थाना में कांड संख्या 29/23 दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई  है।

अभियान में जिला खनन टास्क फोर्स टीम में जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक, अंचलाधिकारी पाकुड़िया एवं थाना प्रभारी पाकुड़िया शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!