तमिलनाडु: मदुरै स्टेशन के निकट शनिवार की अहले सुबह तकरीबन 05:30 बजे एक लखनऊ से रामेश्वर जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में भीषण आग लग गई। जिसमें 10 के मारे जाने और 20 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार कोच में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। देखते-देखते आग ने कोच को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका। शवों को निकला गया । वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टूरिस्ट कोच में यूपी के यात्री बताए जा रहे हैं। चर्चा है कि टूरिस्ट कोच में यात्री एलपीजी गैंस सिलेंडर रखे हुए थे। जिससे हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों और मृतकों की संख्या को लेकर आधिकारिक रूप से फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं हादसे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के लिए तीन लाख और यूपी सरकार ने दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

Image courtesy social media

By Admin

error: Content is protected !!