हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी बाबा नगरी
रांंची: सावन के पावन महीने में अंतिम सोमवारी को देश सहित झारखंड के शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उभड़ी। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक किया। फल-फूल, बेलपत्र आदि से भगवान शिव की अराधना कर मंगलकामना की।
वहीं बाबा नगरी देवघर में राजकीय श्रावणी मेला 2023 के तहत सोमवारी पर प्रातः 03:57 मिनट से अर्घा के माध्यम से जलार्पण शुरू हो गया है। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर अहले सुबह से बाबा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर सुरक्षित व सुलभ जलार्पण को लेकर पुलिस और प्रशासन की अधिकारी मुस्तैद रहे। जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में कांवरियों मंदिर पहुंचे। इस दौरान बाबा नगरी बोल-बम और हर-हर महादेव के नारों से गूंजायमान हो उठी।
सावन की अंतिम सोमवारी पर रांंची के पहाड़ी बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में अहले सुबह से शिवभक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं में महिलाओं और युवतियों की संख्या ज्यादा रही। मंदिर समिति के लोग श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर तत्पर रहे
अंतिम सोमवारी पर कई जगहों पर भंडारा और कीर्तन का भी आयोजन किया गया। राज्य में कई शिवालयों के समीप मेले सा माहौल रहा। जगह-जगह लोग कांवरियों की सेवा में भी लगे दिखे। वहीं रांंची राजधानी में पूजा स्थलों के आसपास पुलिस की चौकस व्यवस्था रही।