Deepak Prasad became CO of Patratu and Samaresh Prasad of Gola.Deepak Prasad became CO of Patratu and Samaresh Prasad of Gola.

बासल, भुरकुंडा और बरकाकाना के भी प्रभारी बदले गये

रामगढ़: रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने पतरातू सर्किल के चार पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला और पोस्टिंग किया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित कुमार को पतरातू थाना प्रभारी बनाया गया है। बासल थाना प्रभारी अमर शुक्ला को बरकाकाना ओपी का प्रभारी बनाया गया है।

वहीं रामगढ़ थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विकास आर्यन को बासल थाना प्रभारी बनाया गया है। भुरकुंडा ओपी में पदस्थापित मयंक प्रसाद को भुरकुंडा ओपी प्रभारी का पदभार दिया गया है। जानकारी के अनुसार रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह और बरकाकाना ओपी शशि प्रकाश प्रभारी को एसपी ने निलंबित कर दिया है।

By Admin

error: Content is protected !!