रांंची: जेएसएफ क्लब बरतुआ के तत्वावधान में सोमवार को जयडिहा पंचायत खेल मैदान में एक दिवसीय फुटबाॅल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया। वही फाईनल मैच जेएसएफ क्लब, बरतुआ बनाम आईएफसी ईचातु, रामगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें बरतुआ ने रामगढ़ को 1-0 से पराजित किया।

विजेता टीम के प्रकाश कुमार महतो ने 36 वे मिनट में गोल किया। इनको मैन ऑफ द सिरीज का पुरूस्कार दिया गया। वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार रामगढ़ के प्रदीप मुंडा को दिया गया। खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने विजेता टीम को 10 हजार नगद एवं शिल्ड एवं उपविजेता टीम रामगढ़ को 7 हजार नगद एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जयडिहा पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद बेदिया, बरतुआ के ग्राम प्रधान शंकर करमाली, उप मुखिया निलाम्बर खरवार, तुलसी खरवार, रमेश उरांव, हरीमोहन महतो, परमेश्वर भोगता, कामेश्वर बेदिया, नितिश कुमार, चंद्र शेखर चौधरी, विशुन बेदिया, सुरेश साहु,कैलास महतो वहीं आयोजन समिति में दिनेश करमाली, धनंजय बेदिया, रंधीर, बबलू, रामराज महतो, राहुल करमाली आदि सदस्यों का सराहनीय भुमिका रही

By Admin

error: Content is protected !!