हजारीबाग: चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत चरही घाटी में मंगलवार दोपहर तकरीबन ढाई बजे एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही आग लग गई। टैंकर से  ज्वलनशील तरल पदार्थ निकलने के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जबकि सहयोगी गंभीर रूप से झुलस गया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं हादसे की जानकारी पर हजारीबाग एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। आग की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कई घंटे बाद आवागमन सामान्य रूप से बहाल हो सका। मृतक और घायल के पहचान को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

By Admin

error: Content is protected !!