रामगढ़ में खनन विभाग ने चलाया अभियान
रामगढ़: अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर डीएमओ नितेश गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने अभियान चलाया गया। जहां मंगलवार की सुबह 9ः30 बजे के लगभग चितरपुर-गोला मुख्य पथ के नया मोड़ पर अवैध स्टोन चिप्स (गिट्टी) लदे हाइवा (जेएच24जे-0487) को पकड़ा गया।
हाइवा चालक संजय मरांडी से स्टोन चिप्स से संबंधित कागजात मांगे जाने पर वह कागजात नहीं दे सका। जिसके बाद हाइवा समेत हाइवा में लदे 550 सीएफटी अवैध चिप्स पत्थर को जब्त करते हुए नामजद हाइवा चालक, मालिक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ रजरप्पा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई।
वहीं मंगलवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार द्वारा पैंकी क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी घाट के समीप चलाए गए जांच अभियान के दौरान दो ट्रैक्टरों को 100-100 घनफिट बालू का अवैध रूप से उठाव कर परिवहन करने का दोषी पाया गया। जिसके उपरांत चालक समेत दोनों वाहनों को रामगढ़ थाना में सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।