बहनों के स्नेह से सेवा भावना होती है प्रबल : मनीष जायसवाल
हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने रक्षाबंधन शुक्रवार को पारंपरिक तरीके से अपनी क्षेत्र की बहनों संग मनाया। विधायक मनीष जायसवाल गुरुवार को सुबह पूजा- अर्चना कर नवाबगंज स्थित आर्य कन्या गुरुकुल पहुंचे। जहां गुरुकुल की विदुषियों और भैयागण के साथ हवन एवं पूजन अर्चन में शामिल हुए तत्पश्चात यहां गुरुकुल की विदुषियों द्वारा उनके हाथों में रक्षासूत्र बांधकर उनपर पुष्प वर्षा की गई ।
इसके उपरांत विधायक ने भाजपा महिला मोर्चा, हजारीबाग की बहनों को रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर अपने आवासीय परिसर में आमंत्रित किया। जहां भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने विधायक मनीष जायसवाल के कलाई में रक्षासूत्र रूपी राखी बांधकर स्नेह और आशिर्वाद प्रदान किया।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र की बहनों के आशीर्वाद स्नेह और प्यार से अभिभूत और नतमस्तक हूं। उन्होंने कहा की मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार डुमरी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में था लेकिन क्षेत्र की बहनों के प्यार ने मुझे रक्षाबंधन के दिन कुछ समय के लिए खींच कर ले आया। बहनों के आशीर्वाद और स्नेह से असीम ऊर्जा का संचार हुआ है दोगुनी उत्साह से जनसेवा और क्षेत्र के विकास के कार्यों में जुट जाऊंगा ।