कोडरमा: समर्पण के द्वारा डोमचांच प्रखंड के ढोढाकोला पंचायत में पशुपालन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप प्रखण्ड पशुधन सहायक हरिशचंद्र मिश्र, पंचायत समिति सदस्य बबिता देवी, समर्पण के परियोजना समन्वयक शंकर लाल राणा, वार्ड सदस्य द्रोपती देवी आदि उपस्थित थे।
प्रखण्ड पशुधन सहायक हरिशचंद्र मिश्र ने पशुओं को होने वाली बिमारियों एवं उसके उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पशुधन चाहे बकरी हो या गाय, समय पर टीकाकरण अवश्य कराएं । उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी एवं लाभ उठाने की अपील की।
पंचायत समीति सदस्य बबिता देवी ने कहा कि समर्पण द्वारा आयोजित पशुपालन प्रशिक्षण से समूह कि महिलाएं जो संस्था के सहयोग से बकरी पालन कर रहे हैं को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इस छोटे छोटे प्रयास से हमारे पंचायत के लोग आगे बढ रहे हैं.
समर्पण के शंकर लाल राणा ने कहा कि पंचायत के जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाने के लिए संस्था लगातार प्रयास कर रही है. महिला समूह के सदस्य विभिन्न प्रकार के रोजगार से जुड़ भी रहे हैं। समय समय पर प्रशिक्षण आदि के माध्यम से उन्हें और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से पशुपालक अपने पशुओं की देखरेख अच्छे से कैसे कर सके, जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाऐं कैसे पहुंचे, फोर्म कहां मिलेगा कहां जमा होगा आदि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
मौके पर समर्पण के प्रभाकर कुमार दास, उमेश कुमार, लक्ष्मी महिला समूह के सदस्य बालेश्वरी देवी, संजू देवी, बसंती देवी, ललिया देवी, गीता देवी, उर्मीला देवी, केल देवी, प्रमीला देवी, रेणु देवी, संतोषी देवी आदि उपस्थित थे.