कोडरमा:  समर्पण आरएमआई की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर चनाको स्थित विद्यालय परिसर में विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अवसर पर डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णण जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम में गांव कुम्भयातारी एवं चनाको के बाल मंच के बच्चों ने भाग लिया एवं गीत संगीत नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य आदि के माध्यम से शिक्षक दिवस को सेलिब्रेट किया। बच्चों की प्रस्तुति देख गांव के लोग काफी उत्साहित थे। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, संस्था सचिव इंद्रमणि साहू, ढीबरा आंदोलनकारी कृष्णा सिंह घटवार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सुनीता देवी आदि उपस्थित थे।

अवसर पर प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने कहा कि समाज में शिक्षक ही हैं जो दूसरों को शिखर पर पहुंचाते हैं बाकी तो टांग अड़ाने या खींचने में रहते हैं।

संस्था सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि समर्पण एक संस्था से ज्यादा एक प्रक्रिया है, एक विचार है। यह विचार समाज की विषमता, गैर बराबरी और अन्याय को खत्म करने या इसके विरुद्ध लड़ने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि हम गांव-गांव में बाल मंच बनाकर समाज के सच्चे वाहक तैयार कर रहे हैं।

मौके पर अर्जुन सिंह, पारा शिक्षक बुधलाल सिंह, क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता, राजेश कुमार सिंह, जीतेन्द्र अगेरी, महेन्द्र सिंह समर्पण के नीलेश यादव, राजेश कुमार, मनीष लहेरी आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रममें प्रस्तुति देनेवाले बच्चों में सरिता कुमारी, सिमरन कुमारी, प्रियांशी कुमारी, कविता कुमारी, पूजा कुमारी, सरिता कुमारी, प्रमिला कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सोनम कुमारी, करिश्मा कुमारी, प्रियंका कुमारी, ममता कुमारी, प्रियांशी कुमारी, आनंद कुमार, सचिन कुमार, खुशबू कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, ममता कुमारी, रानी कुमारी, गायत्री कुमारी, चंपा कुमारी, राधिका कुमारी, रानी कुमारी, मीना कुमारी, उर्मिला कुमारी, अंजनी कुमारी, सिमरन कुमारी, पायल कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रीति कुमारी, निशा कुमारी, नेहा कुमारी, अलका कुमारी, संध्या कुमारी, नीतू कुमारी, निशा कुमारी, रितु कुमारी, सोनी कुमारी, शीतल कुमारी, मानसी कुमारी, करिश्मा कुमारी, सुमन कुमारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र अगेरी ने किया

By Admin

error: Content is protected !!