हजारीबाग: डाड़ी प्रखंड के बलसगरा पंचायत किसान मजदूर उच्च विद्यालय में विभिन्न प्रकार के 3000 की संख्या में फलदार पौधा वितरण किया गया। आपको बता दूं कि डाड़ी प्रखंड के 13 गांव के लोगों को जन सेवा परिषद के माध्यम से वितरित किया गया।

वहीं जन सेवा परिषद की प्रमिला देवी ने कहा कि इस तरह के फलदार पौधा को वितरण करना जन सेवा परिषद का एक ही मकसद है जल संरक्षण को रोकना साथी साथ जल स्तर को बचाए रखना एक छोटी प्रयास किया जा रहा है। कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ने स्वच्छता वातावरण और ऑक्सीजन के महत्व को समझा है। 

अवसर पर बलसगरा पंचायत के मुखिया सुदर्शन भुईयां पंचायत समिति सदस्य सुरेश राम उप मुखिया किरण देवी ने एक साथ जन सेवा परिषद को इस कार्य हेतु आभार व्यक्त किया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।  

By Admin

error: Content is protected !!