लातेहार: इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, लातेहार के जिला प्रबंध समिति की पहली आमसभा समाहरणालय सभागार में हुई। इस आमसभा की अध्यक्षता उपायुक्त सह अध्यक्ष आईआरसीएस लातेहार हिमांशु मोहन ने की।
आम सभा में सर्वसम्मति से महेंद्र प्रसाद गुप्ता को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, लातेहार का चेयरमैन चुना गया। वहीं विनित कुमार मधुकर को वाइस चेयरमैन, जावेद अख्तर को सेक्रेटरी और विशाल चंद्र साहु को ट्रेजरर चुना गया।उपायुक्त ने सोसायटी के सभी 15 सदस्यों को रेडक्रॉस सोसायटी की आचार संहिता, उदेश्य व दायित्व की शपथ दिलायी।
उपायुक्त ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी मानव सेवा और परोपकार के लिए कार्य करती है। जरुरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराना और उनकी सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है l उन्होंने कहा कि अगर सामूहिक रूप से प्रयास किया जाये तो लातेहार में रेडक्रॉस सोसायटी अपनी एक अलग पहचान बनायेगी।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त अलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार मेघनाथ उरांव, अंचलाधिकारी रूद्र प्रताप उपिस्थत थे।
बताते चले कि 11 अगस्त को रेडक्रास सोसायटी के जिला प्रबंध समिति के 15 सदस्यों का चुनाव किया गया था। जिसमें अमलेश कुमार सिंह, उदय भानु प्रताप, उमाकांत प्रसाद, जावेद अख्तर, ज्वाला प्रसाद, दिलीप कुमार पवन, विशाल चंद साहू, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, रविंदर प्रसाद, राजदेव प्रसाद, विनीत मधुकर, विशाल भास्कर, विष्णु देव प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार सिंह और डॉ हरि प्रसाद का चयन हुआ था. आमसभा में इन 15 सदस्यों में से पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।