हजारीबाग विधायक ने जताया गहरा शोक, बताया अपूरणीय क्षति
हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के निदेशक सह मूल रूप से हजारीबाग के काली बाड़ी रोड निवासी अरुण कुमार सिन्हा का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के क्रम में निधन हो गया। वे 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी थे ।
इनके निधन पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से अपने श्रीचरणों में इनके दिवंगत आत्मा को शरण देने और शोकाकुल परिजनों को इस दुख से उबरने की अदम्य साहस प्रदान करने की कामना की।
विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि अरुण कुमार सिन्हा एक बेहद नेकदिल इंसान थे और हजारीबाग से इनका गहरा लगाव था। पीएम मोदी के बेहद करीबी होने के वाबजूद इनकी सागदी और सरलता बेजोड़ थी। हजारीबाग के साथ संपूर्ण देश के लिए इनका आकस्मिक निधन होना अपूरणीय क्षति है ।