रामगढ़: केंद्र प्रायोजित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत पूरे देश में एक सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक की अवधि को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस दौरान कई क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण रंगोली व पोषण संबंधित चर्चा आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीणों को राष्ट्रीय पोषण माह मनाए जाने के उद्देश्यों, स्वच्छता का महत्व, बच्चों के विकास में सही पोषण का महत्व, खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां व मोटा अनाज शामिल करने एवं इससे होने वाले फायदों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और सभी को जागरूक किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!