गोड्डा: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन ,गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रौतारा में अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के मौके पर  कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एएनएम अलबिना सोरेन के द्वारा बताया गया कि इस साल का थीम “टूगेदर फ़ॉर क्लीन एयर” है। उन्होंने आगे बताया कि प्रकृति में फैलने वाली गंदगियां ही प्रदूषण का कारण बनती है। जब ये गंदगियां और अशुद्धियां पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं तो उन्हें प्रदूषण कहते हैं।

कहा कि प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, बाढ़, ज्वालामुखी आदि को प्रदूषण पैदा करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। वे मिट्टी के कटाव, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण आदि के लिए जिम्मेदार हैं। स्वच्छ हवा  जीव-जंतुओं पेड़-पौधे आदि सभी के जीवित रहने के लिए बहुत जरूरी है। हमारे इस वायुमंडल में अलग-अलग तरह की गैसें एक निश्चित मात्रा में मौजूद होती हैं,और सभी जीव अपनी क्रियाओं और सांसों के माध्यम से ऑक्सीजन और कार्बनडाइऑक्साइड में संतुलन बनाए रखते हैं।

बताया  कि वायु प्रदूषण अर्थात हवा में ऐसे अवांछित गैसों, धूल के कणों आदि की उपस्थिति, जो लोगों तथा प्रकृति दोनों के लिए खतरे का कारण बन जाए। दूसरे शब्दों में कहें तो प्रदूषण अर्थात दूषित होना या गंदा होना। वायु का अवांछित रूप से गंदा होना अर्थात वायु प्रदूषण है। वायु में ऐसे बाह्य तत्वों की उपस्थिति जो मनुष्य एवं जीव-जंतुओं के स्वास्थ्य अथवा कल्याण हेतु हानिकारक हो, वायु प्रदूषक कहलाती है तथा ऐसी स्थिति को वायु प्रदूषण कहते हैं।

एएनएम सोनम कुमारी ने वताया की वायु प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है जिसमें अल्पकालिक प्रभाव एवं दीर्घकालिक प्रभाव होते हैं। अल्पकालिक प्रभाव में सिर दर्द चक्कर आना आंख में जलन खांसी सांस फूलना त्वचा में जलन होता है, एवं दीर्घकालिक प्रभाव में केंद्रीय तत्व तंत्रिका तंत्र आघात या लकवा मारना ,हृदय वाहिनी रोग दिल का दौरा पड़ना, श्वसन संबंधी रोड अस्थमा होना और फेफड़ों में कैंसर का खतरा होना यह दीर्घकालिक प्रभाव होता है।

इस मौके पर जीएनएम अर्चना कुमारी, एएनएम रीना कुमारी, प्रेमलता कुमारी, आराधना कुमारी, साहिया रानी कुमारी, प्रेमलता कुमारी, सोनी कुमारी, मंडली कुमारी, महिला आरोग्य समिति के सदस्य और शहर की सभी सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया।

By Admin

error: Content is protected !!