अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान
चतरा: जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास के निर्देश पर शनिवार को खान निरीक्षक राजेश हंसदा के द्वारा पुलिस केंद्र के पुलिस बल के साथ हंटरगंज, जोरी एवं सदर थाना अन्तर्गत अवस्थित विभिन्न बालू घाटों एवं अन्य क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में सदर थाना के लकलकवा मंदिर के समीप बालू लदा एक ट्रैक्टर, हंटरगंज थाना के ग्राम गोडोवार नीलाजन नदी से बालू लदा एक ट्रैक्टर और जोरी प्रतापपुर मार्ग पर बालू लदा एक ट्रैक्टर कुल तीन ट्रैक्टर पकड़ा गया है।
जिसे जब्त करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु एमएमडीआर एक्ट 1957 के तहत प्राथमिक दर्ज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – संकल्प यात्रा के तहत बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग में की जनसभा
जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास द्वारा बताया गया कि यह अभियान खनन विभाग द्वारा नियमित रूप से जारी रहेगी और अवैध खनन करने वालों व संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन में संलिप्त लोगों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।