प्रखंड क्षेत्र की 50 टीमें ले रही है भाग

हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित हजारीबाग के सबसे बड़े और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 के द्वितीय चरण का शानदार आगाज रविवार को दारू प्रखंड के जतराटांड़ मैदान हरली में हुआ।

इस टूर्नामेंट में वर्तमान वर्ष दारु प्रखंड क्षेत्र की कुल 50 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने खिलाड़ियों संग मैदान में फुटबॉल खेलकर कराया।

टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए यहां पहुंचे विधायक मनीष जायसवाल का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने ढोल- ताशे के गड़गड़ाहट के साथ जमकर आतिशबाजी और पुष्प-वर्षा करते हुए फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन से पूर्व स्थानीय दर्जनों फुटबॉल टीमों के खिलाड़ियों द्वारा रंग-बिरंगे नमो जर्सी के साथ हाथ में देश की आन- बान और शान तिरंगा झंडा और मशाल लेकर मैदान में मार्च पास्ट किया गया।

सभी खिलाड़ियों, अतिथियों और दर्शकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान भी गाया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों के खिलाड़ियों और दर्शकों से पूरा मैदान गुलजार हो उठा। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति द्वारा विधायक मनीष जायसवाल का विशाल फूल माला पहनकर स्वागत किया गया । टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले साल की विजेता और उपविजेता रही रामदेव खारिका टीम बनाम हरली टीम के बीच हुआ ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का मकसद ग्रामीण प्रतिभा को निखर कर भविष्य में बेहतर मंच प्रदान करना और क्षेत्र के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़े रखते हुए और सामाजिक विसंगतियों से बचाना है। कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुरुआत साल 2016 में इसी  उद्देश्य के साथ किया गया जो आज खासा लोकप्रिय हो रहा है।

मौके पर भाजपा दारु भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण, दारु विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, सदर विधायक के खेलकूद युवा कार्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश, मंडल महामंत्री इंद्रदेव कुशवाहा, उपाध्यक्ष रामनारायण कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष देवदत प्रसाद, किसान मोर्चा अध्यक्ष किशुन प्रसाद, विनोद कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, हरली पंचायत मुखिया फरजाना खातून, सोनी कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश के नेता रामजी कुशवाहा, हरली उपमुखिया चिंता देवी, दिलीप प्रसाद, विशेश्वर प्रसाद,अनिल, अशोक प्रसाद, चूरामन महतो, संदीप प्रसाद,सुरेश साव, चिंतामन साव, राजू प्रसाद, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

By Admin

error: Content is protected !!