रामगढ़: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा अनियमित तरीके से राशन वितरण से संबंधित शिकायतों के आलोक में उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी  रंजीता टोप्पो के द्वारा रामगढ़ एवं पतरातू क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया।

जांच अभियान के दौरान पाया गया कि रामगढ़ शहर अंतर्गत राशन डीलर सागरमल अग्रवाल द्वारा अगस्त माह में किसी भी लाभुक को राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है, वही उनके द्वारा जांच में भी किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया। जिसके उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी  रीना कुजूर द्वारा की गई जांच में स्टॉक में काफी गड़बड़ी पाई गई। जिसे लेकर तत्काल रूप से सागरमल अग्रवाल अनुज्ञप्ति संख्या 37/95 का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है वहीं उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराया गया है।

वहीं पतरात प्रखंड अंतर्गत लादी चिकोर क्षेत्र में चलाए गए जांच अभियान के दौरान देवन्त कुमार रवि, अनुज्ञप्ति संख्या 5/ 2017 द्वारा लाभुकों को निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में राशन उपलब्ध कराने का दोषी पाया गया। वहीं उनके द्वारा गलत तरीके से बायोमेट्रिक प्रणाली का इस्तेमाल करने का भी मामला सामने आने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा देवव्रत कुमार रवि से स्पष्टीकरण पूछा गया। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर तत्काल रूप से उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

बताया जाता है कि शिकायतों के आलोक में उपायुक्त चंदन कुमार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राशन डीलरों की जांच करने का निर्देश दिया है।  किसी भी राशन डीलर द्वारा अनियमित तरीके से राशन का वितरण किए जाने संबंधित मामला सामने आने पर त्वरित रूप से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

By Admin

error: Content is protected !!