• अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एवं सदस्य सोनाराम सिंकू जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक

रामगढ़: झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति के रामगढ़ जिले के दौरे के दौरान सोमवार को समिति के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एवं सदस्य सोनाराम सिंकु ने जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त सहित जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो द्वारा माननीय अध्यक्ष  रामचंद्र सिंह एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो द्वारा सदस्य सोनाराम सिंकु का पौधा देकर रामगढ़ जिले में स्वागत किया गया।

बैठक के दौरान जिला खनन कार्यालय संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में  अध्यक्ष ने जिला खनन निरीक्षक से अवैध खनन के विरुद्ध किये जा रहे कार्यवाई की जानकारी ली। इस संबंध में खनन निरीक्षक द्वारा जिले में अवैध रूप से हो रहे खनन के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी गई। उद्योग विभाग के तहत अध्यक्ष के द्वारा जिले में संचालित औद्योगिक क्षेत्रों की जानकारी ली गई।

उत्पाद विभाग की समीक्षा के क्रम में अध्यक्ष को लक्ष्य के विरुद्ध इस वित्तीय वर्ष प्राप्ति की जानकारी दी गई। मौके पर माननीय अध्यक्ष द्वारा जिले में नियमानुसार तरीके से शराब दुकानों के संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा माननीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत लाभुक को लाभ देने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा मुख्यमंत्री नल जल योजना, ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना, सामुदायिक शौचालय निर्माण आदि के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई जिस पर अध्यक्ष ने सभी लोगों को पेयजल आपूर्ति योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

वही बैठक के दौरान अध्यक्ष ने सभी विभागों के तहत हो रहे कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!