हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का सघन दौरा किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।
इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने प्रखंड क्षेत्र के सिरसी और पुंदरी में विकास योजनाओं की आधारशिला भी रखी। ग्राम सिरसी में रेलवे ओवरब्रिज से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कटकमदाग तक ग्रामीण विकास विभाग ( ग्रामीण कार्य मामले) द्वारा करीब 48 लाख की लागत से पथ निर्माण कार्य और बेस पंचायत के ग्राम पुंदरी में ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) के पीएम-अभीम मद अंतर्गत करीब 55 लाख की लागत से यहां स्वास्थ्य उपकेंद्र के उन्नयन कार्य का बतौर मुख्य अतिथि विधिवत रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर आधारशिला रखा।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हम संकल्पित है और इसी ध्येय के साथ लोगों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है एवं आधारभूत संरचना का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की कटकमदाग प्रखंड के सिरसी में आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण हुआ लेकिन उसके लिंक रोड की स्थिति वर्षात में भयावह हो जाती थी, लेकिन अब सड़क निर्माण होने से बच्चियों और उनके परिजनों के साथ आमजनों को बड़ी राहत होगी। वहीं सुदूरवर्ती बेस पंचायत के पुंदरी में एक उन्नत और आधुनिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आयेगी और लोग स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होंगे। बताया गया कि यहां स्वस्थ उप केंद्र को अपग्रेड करते हुए डबल स्टोरी बिल्डिंग, डे केयर, लैब कम स्टोर, क्लीनिक, जांच घर, रिकॉर्ड रूम, वेलनेस रूम, मेल – फीमेल टॉयलेट का निर्माण किया जाना है ।
मौके पर विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, बेस मुखिया दीपक यादव, सिरसी क्षेत्र के वार्ड पार्षद बादशाह पासवान, मिथलेश साव, संजय राणा, बाली पासवान,सुरेंद्र प्रसाद, बेस पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र राणा, जगन्नाथ साव, राजेंद्र यादव, चंदन कुमार,ओमप्रकाश राणा, गुलशन राम, ड्याली राम,बुधन राम,बदल राम,जीतन राम, छोटका राम, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय वार्डन नूतन कुमारी, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।