नये सत्र के विद्यार्थियों का किया गया स्वागत
रामगढ़: नए सत्र 2023-27 के लिए नामांकित विद्यार्थियों के लिए रामगढ़ कॉलेज में शुक्रवार को परिचय सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता प्रचार्या डॉ. रेखा प्रसाद ने किया की और संचालन इतिहास की प्राध्यापिका डॉ. रोज उरांव ने किया। इस दौरान प्रचार्या डॉ रेखा प्रसाद ने कहा कि कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू की गई हैं। वहीं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज में अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पढ़ाई करते रहना है।
अवसर पर डॉ. रोज उरांव सभी विभाग के प्राध्यापकों का परिचय कराया ताकि विद्यार्थी अपने-अपने विभाग के शिक्षकों से अवगत हो सकें। उन्होंने कहा कि ज्ञान की प्राप्ति के लिए आपको ईमानदारी से मेहनत करनी होगी। पढ़ाई के अलावा कल्चरल एक्टिविटी, स्पोर्ट्स एक्टिविटी और NSS के कार्यक्रमों में भाग लेकर आप अपने व्यक्तित्व का विकास कर पाएंगे।
कार्यक्रम में डॉ. राहुल कुमार, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. मालिनी डीन, डॉ. बलवंती मिंज, डॉ. शाहनवाज खान, डॉ. बीरबल महतो, डॉ. रामाज्ञा सिंह, डॉ. शालिनि प्रकाश, डॉ. साजिद हुसैन, जितेंद्र कुमार सहित नये सत्र के विद्यार्थी उपस्थित रहे।